भारतीय नौसेना-बांग्लादेश नौसेना साझा गश्त (कॉरपैट), 2019

India – Bangladesh Navies Undertake Coordinated Patrol in North Bay of Bengal

प्रश्न-10-11 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारतीय नौसेना-बांग्लादेश नौसेना साझा गश्त (कॉरपैट) का दूसरा संस्करण कहां आयोजित हुआ?
(a) गोवा तट
(b) कोंकण तट
(c) उत्तरी बंगाल की खाड़ी
(d) मालाबार तट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारतीय नौसेना-बांग्लादेश नौसेना साझा गश्त (कॉरपैट), 2019 का दूसरा संस्करण उत्तरी बंगाल की खाड़ी में आयोजित हुआ।
  • इस साझा गश्त (Corpat) की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। जिसके तहत दोनों देशों की नौसेनाएं समुद्र में साझा गश्त लगाती हैं।
  • इस साझा गश्त में भारत की ओर से प्रक्षेपास्त्र विध्वंशक आईएनएस रणविजय और स्वदेशी प्रक्षेप्रास्त्र पोत आईएनएस कुठार ने भाग लिया।
  • जबकि बांग्लादेश की ओर से 053 फ्रीगेट बीएनएस अली हैदर और 056 प्रक्षेपास्त्र पोत बीएनएस शादीनोटा ने भाग लिया।
  • इस अभ्यास के दौरान हेलीकाप्टरों और गश्ती विमानों का उपयोग किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों की साझा समुद्री सीमा 4000 किमी. से अधिक है।
  • इस दो दिवसीय साझा गश्त के बाद भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय अभ्यास (IN-BN Bilateral Exercise) का पहला संस्करण 12-16 अक्टूबर, 2019 के मध्य विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193744
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/navies-of-india-bangladesh-to-participate-in-bilateral-drill-from-oct-12-16/articleshow/71550465.cms
https://www.indiatoday.in/india/story/2-bangladesh-navy-ships-reach-india-for-maiden-bilateral-exercise-in-vishakhapatnam-1608773-2019-10-13