भारतीय क्रिकेटर द्वारा संन्यास की घोषणा

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की?
(a) वीआरवी. सिंह
(b) इशांत शर्मा
(c) उमेश यादव
(d) इरफान पठान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2019 को तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह (पूरा नाम-विक्रम राज वीर सिंह) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।
  • इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में कुल 8 विकेट (5 टेस्ट मैचों में) प्राप्त किए हैं।
  • वीआरवी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।
  • IPL के 2008-2010 के तीन सीजनों में उन्होंने कुल 19 मैच खेलकर 12 विकेट प्राप्त किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/vrv-singh-retirement-india-bowler-cricket-punjab-cricket-association/article26524982.ece

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/vrv-singh-retirement-team-india-1477715-2019-03-14