भारतः चौथा सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जनकर्ता देश

India 4th Highest Carbon Dioxide Emitter, Emissions May Grow by 6.3 %

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिएः-
(i) हाल ही में हुए एक अध्ययन के अनुसार, भारत दुनिया का चौथा सर्वाधिक कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का उत्सर्जन करने वाला देश है।
(ii) भारत, संपूर्ण वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन का 7 प्रतिशत उत्सर्जित करता है।
(iii) सर्वाधिक उत्सर्जन करने वाले प्रथम तीन स्थानों पर चीन (27 प्रतिशत), संयुक्त राज्य अमेरिका (15 प्रतिशत) और यूरोपियन यूनियर (10 प्रतिशत) है। सत्य कथन है/हैं:-
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) (i),(ii) एवं (iii)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2018 को ‘ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट द्वारा हुए एक अध्ययन के अनुसार भारत दुनिया का चौथा सर्वाधिक कार्बन डाई आक्साइड (Co2) उत्सर्जनकर्ता देश है।
  • इस सूची के प्रथम दस स्थानों पर क्रमशः चीन, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, भारत, रूस, जापान, जर्मनी, ईरान, सऊदी अरब और दक्षिण कोरिया हैं।
  • अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2017 में भारतीय उत्सर्जन 2 प्रतिशत बढ़ा है, जो कि पिछले दशक के प्रतिवर्ष 6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में कम है।
  • गौरतलब है, कि इस अध्ययन में वर्ष 2018 में भारतीय उत्सर्जन के 6.3 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।
  • वर्ष 2018 में औसत उत्सर्जन (6.3 प्रतिशत) में यह वृद्धि, सभी ईंधनों यथा-कोयले (7.1 प्रतिशत), तेल (2.9 प्रतिशत) और गैस (6 प्रतिशत) में भी दिखेगी।
  • ध्यातव्य है कि दुनिया के चार सबसे बड़े उत्सर्जनकर्ताओं ने वर्ष 2017 में कुल वैश्विक उत्सर्जन के 58 प्रतिशत का उत्सर्जन किया।
  • इन चार बड़े उत्सर्जनकर्ताओं के अलावा संपूर्ण विश्व बचे हुए 42 प्रतिशत उत्सर्जन किया है। इनका योगदान (वैश्विक उत्सर्जन में) वर्ष 2018 में 1.8 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
  • अध्ययन के अनुसार, पांच नए उत्सर्जनकर्त्ता औद्योगिक देश सऊदी अरब, इरान, तुर्की, ईराक और दक्षिण कोरिया हैं

संबंधित लिंक…

https://www.ndtv.com/india-news/india-4th-highest-carbon-dioxide-emitter-emissions-may-grow-by-6-3-1958533