भवानी देवी

Bhavani Devi
प्रश्न-29 सितंबर, 2019 को भवानी देवी ने किस तलवारबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की साबरे (Sabre) व्यक्तिगत श्रेणी में रजत पदक जीता था?
(a) तोरनोई सैटेलाइट प्रतियोगिता
(b) साउथवेस्ट जर्मन प्रतियोगिता
(c) एफआईई सैटेलाइट प्रतियोगिता
(d) अंटाल्या सैटेलाइट प्रतियोगिता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 सितंबर, 2019 को भारत की भवानी देवी ने बेल्जियम के घेंट में आयोजित तोरनोई सैटेलाइट तलवारबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की साबरे (Sabre) व्यक्तिगत श्रेणी में रजत पदक जीता।
  • भवानी देवी को फाइनल मुकाबले में अजरबैजान की अन्ना बाश्ता ने 15-10 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
  • ज्ञातव्य है कि भवानी देवी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, 2018 में स्वर्ण पदक जीता था।
  • इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली वह देश की पहली खिलाड़ी बनी थीं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/other-sports/bhavani-devi-indian-fencer-wins-silver-medal-in-tournoi-satellite-competition-belgium/article29550760.ece

https://www.firstpost.com/sports/tournoi-satellite-fencing-indias-ca-bhavani-devi-wins-silver-in-sabre-individual-category-after-going-down-to-azerbaijans-bashta-anna-7425271.html