बड़ौदा का चांद

Moon of Baroda

प्प्रश्न-भारत और हॉलीवुड की शान रहे 24 कैरेट के उस हीरे का नाम क्या है, जिसकी नीलामी 27 नवंबर, 2018 को हांगकांग में हुई है?
(a) बड़ौदा का चांद
(b) हैदराबाद का चांद
(c) दिल्ली का चांद
(d) कुतुबमीनार का चांद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ‘बड़ौदा का चांद’ एक 24 कैरेट हीरे की दी गयी संज्ञा है।
  • इस हीरे की नीलामी 27 नवंबर, 2018 को हांगकांग में हुई।
  • गौरतलब है कि पीले रंग और नाशपाती के आकार का यह हीरा 15वीं शताब्दी के दौरान बड़ौदा में राज कर रहे गायकबाड़ परिवार के पास था।
  • उल्लेखनीय है कि हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और गायिका मर्लिन मुनरो ने यह हीरा पहनकर अपना मशहूर गाना ‘‘डायमंड आर ए गर्ल्स फ्रैंड’’ गाया था।
  • इस नीलामी का आयोजन ‘क्रिस्टी’ की ओर से किया गया था

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.orissapost.com/moon-of-baroda-to-go-under-the-hammer-in-hong-kong/
http://www.historyofvadodara.in/moon-of-baroda-diamond/