ब्राजीलियाई फुटबॉलर का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास

Ronaldinho retires from professional football, says agent

प्रश्न-हाल ही में किस ब्राजीलियाई फुटबॉलर ने संन्यास की घोषणा कर दी?
(a)  नेमार
(b) रोनाल्डिन्हो
(c)  डिएगो
(d) गैब्रिएल जिसस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पूर्व ब्राजीली फुटबॉलर एवं बार्सिलोना के मिडफील्डर रोनाल्डिन्हो ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी। (17 जनवरी, 2018)
  • रोनाल्डिन्हो के भाई जो उनके एजेंट भी हैं, ने यह जनकारी 16 जनवरी को दी जिसकी पुष्टि रोनाल्डिन्हो ने अगले दिन इंस्टाग्राम पर कर दी।
  • रोनाल्डिन्हो ने ब्राजील राष्ट्रीय टीम के लिए 97 मैचों में 33 गोल किए हैं।
  • इसमें 2002 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 40 फुट की दूरी से किया गया अद्भुत गोल भी शामिल है।
  • रोनाल्डिन्हो वर्ष 2005 में फीफा के ‘बैलोन डी’ओर’ (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार के विजेता भी रहे हैं।

संबंधित लिंक
https://www.thesun.co.uk/sport/football/5358911/ronaldinho-retires-aged-37/
http://www.skysports.com/football/news/12027/11210622/ronaldinho-retires-from-professional-football-says-agent
http://www.espn.in/football/team/brazil/205/blog/post/3350901/with-retirement-difficult-to-say-what-ronaldinho-legacy-in-brazil-will-be?src=com
https://en.wikipedia.org/wiki/Ronaldinho