बोडो विद्रोही समूह पर प्रतिबंध विस्तार

Ban on Bodo insurgents extended for 5 years
प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा असम के किस विद्रोही समूह के प्रतिबंधों को पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) एनडीएफबी
(b) केपीएलटी
(c) एमयूएलटीए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 नवंबर, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा असम के विद्रोही समूह ‘नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड’ (NDFB) के प्रतिबंधों की अवधि को 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • गृह मंत्रालय के अनुसार, NDFB देश की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध और हिंसक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
  • केंद्र सरकार ने ‘गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967’ की धारा-3 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के आधार पर NDFB पर प्रतिबंध लगाया है।

लेखक-विमलेश कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/centre-extends-ban-on-assam-s-bodo-insurgent-group-ndfb-for-5-more-years/story-DJkj0B5VlZL9RY4LaChurJ.html

https://www.thehindu.com/news/national/ban-on-bodo-insurgent-group-ndfb-extended-by-another-five-years-mha/article30068281.ece

https://www.aninews.in/news/national/general-news/centre-extends-ban-on-assams-bodo-insurgent-group-ndfb-for-5-more-years20191124161542/