बुक माई फोरेक्स और यस बैंक में साझेदारी

BookMyForex, YES Bank tie up for foreign exchange travel card

प्रश्न-अगस्त, 2019 में बुक माई फोरेक्स ने सह-ब्रांडेड बहु-मुद्रा फॉरेक्स ट्रैवल कार्ड की लांचिंग हेतु यस बैंक और किस कार्ड भुगतान कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की?
(a) मास्टर कार्ड
(b) वीजा कार्ड
(c) रुपे कार्ड
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2019 को ऑनलाइन फॉरेक्स मार्केटप्लेस बुक माई फोरेक्स (Book My Forex) ने सह-ब्रांडेड बहु-मुद्रा फॉरेक्स ट्रैवेल कार्ड की लांचिंग हेतु यस बैंक और कार्ड भुगतान कंपनी वीजा कार्ड के साथ साझेदारी की घोषणा की।
  • यह कार्ड विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को एक सुगम भुगतान समाधान प्रदान करेगा।
  • फॉरेक्स ट्रैवल कार्ड ग्राहकों को बुक माई फोरेक्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और इससे प्रमुख भारतीय शहरों में डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा प्राप्त होगी।
  • मुद्रा नोटों पर बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, यह मंच विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड के माध्यम से की गई खरीद पर शून्य मार्जिन या सटीक अंतर बैंक दरों की पेशकश करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि बुक माई फोरेक्स (Book my Forex) की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय गुड़गांव (गुरुग्राम), हरियाणा में स्थित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/bookmyforex-yes-bank-tie-up-for-foreign-exchange-travel-card/article29212940.ece
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/bookmyforex-ties-up-with-yes-bank-visa-to-launch-forex-card/articleshow/70770315.cms?from=mdr