बीएनपी परिबास ओपन, 2019

प्रश्न-17 मार्च, 2019 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता इंडियन वेल्स, 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) डॉमिनिक थिएम
(d) नोवाक जोकोविक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ATP वर्ल्ड टूर, 2019 की पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता बीएनपी परिबास ओपन, 2019 इंडियन वेल्स, कैलीफोर्निया (अमेरिका में संपन्न। (4-17 मार्च, 2019)
  • प्रतियोगिता परिणाम में संपन्न। (4-17 मार्च, 2019)।
  • पुरुष एकल
  • विजेता-डॉमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
  • उपविजेता-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
  • महिला एकल
  • विजेता-बिआंका आंद्रेस्कू (कनाडा)
  • उपविजेता-एंजेलिक कर्बर (जर्मनी)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-निकोला मेक्टिक (क्रोशिया) एवं होरासिओ जेबालोस (अर्जेंटीना)
  • उपविजेता-लुकास्ज कुबोत (पोलैंड) एवं मार्सेलो मेलो (ब्राजील)
  • महिला युगल
  • विजेता-एलिसे मर्टेंस (बेल्जियम) एवं एरीना सबालेंका (बेलारूस)
  • उपविजेता-बारबोरा क्रेजस्किोवा एवं कैटरीना
  • डॉमिनिक थिएम ने अपने कॅरियर में पहली सिनियोकोवा (दोनों चेक गणराज्य) बार एटीपी मास्टर्स-1000 का खिताब अपने नाम किया है।
  • कनाडा की 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी बिआंका आंद्रेस्कू ने महिला एकल खिताब जीता। यह पहला अवसर है जब किसी वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bnpparibasopen.com/news/canadian-queen-of-the-desert-bianca-andreescu-is-the-bnp-paribas-open-champion/

https://bnpparibasopen.com/news/