बायजू भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पांसर

NEW SPONSER OF INDIAN CRICKET TEAM
प्रश्न-वर्ष 2022 तक भारतीय क्रिकेट टीम को स्पांसरशिप अब किसके पास रहेगी?
(a) ओप्पो (OPPO)
(b) जियो (JiO)
(c) बायजू (ByJU’s)
(d) सैमसंग (Samsung)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में ओप्पो के स्थान पर बायजू (ByJU’s) को 5 सितंबर, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक भारतीय क्रिकेट टीम की स्पांसरशिप की जिम्मेदारी दी गई है।
  • 5 सितंबर से टीम इंडिया की जर्सी पर Oppo की जगह ByJU’s ब्रांड नेम छपा रहेगा।
  • ByJU’s बंगलौर स्थित एक शैक्षणिक तकनीक एवं ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म है।
  • टीम इंडिया Oppo लोगो’ का अपनी जर्सी पर वेस्टइंडीज दौरे तक प्रदर्शित करेगी, जो तीन अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेगी।
  • ओप्पो बीसीसीआई को प्रति द्विपक्षीय मैचों हेतु 4.61 करोड़ रुपये तथा एक आई.सी.सी. इवेंट मैच हेतु 1.92 करोड़ रुपये दे रही थी।
  • अब इतनी ही धनराशि बायजू भी बीसीसीआई को प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.bcci.tv/news/2019/press-releases/18250/byjus-to-be-new-team-india-sponsor

https://www.business-standard.com/article/companies/byju-s-replaces-oppo-to-become-new-sponsor-of-indian-cricket-team-119072501294_1.html