बजटीय कार्यप्रणाली में राज्यों का स्थान

Transparency International: Assam tops in budgetary behavior by states

प्रश्न-हाल ही में ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार बजटीय कार्यप्रणाली में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल द्वारा भारतीय राज्यों में बजटीय कार्यप्रणाली पर एक सर्वेक्षण जारी किया गया।
  • सर्वेक्षण में 29 भारतीय राज्यों एवं 2 संघ राज्य क्षेत्रों को शामिल किया गया।
  • यह सर्वेक्षण चार (4) मापदंडों पर आधारित था जिसमें सार्वजनिक प्रकटीकरण, बजटीय प्रक्रिया, बजट के बाद राजकोषीय प्रबंधन और बजट को अधिक पारदर्शी एवं नागरिक अनुकूल बनाने का प्रयास शामिल थे।
  • सर्वेक्षण में बजट निर्माण में राज्यों द्वारा अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान असम को प्राप्त हुआ है।
  • इस संबंध में दूसरा एवं तीसरा स्थान क्रमशः आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा का है।
  • सर्वेक्षण में निम्नतम स्थान पाने वाले राज्य मेघालय, मणिपुर एवं पंजाब है।
  • सर्वेक्षण में शामिल सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में असम अकेला राज्य है जिसने सार्वजनिक क्षेत्र में नागरिक बजट प्रकाशित किया।
  • असम सरकार अकेली सरकार है जिसने 17 जिलों में बजट जागरूकता अभियान आयोजित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ibef.org/news/assam-tops-in-budgetary-practices-followed-by-states-transparency-international