फ्रीडम ऑन द नेट रिपोर्ट

FREEDOM ON THE NET REPORT
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
कथन (A): हाल ही में ‘फ्रीडम ऑन द नेट’ रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट वॉचडॉग ‘द फ्रीडम हाऊस’ के द्वारा जारी किया गया।
कथन (B): रिपोर्ट के मुताबिक जून, 2018 से मई, 2019 के बीच वैश्विक इंटरनेट स्वतंत्रता में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
विकल्प
(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं, और कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही हैं, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5 नवंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट वॉचडॉग द फ्रीडम हाऊस (The Freedom House) ने ‘सोशल मीडिया का संकट’ (The Crisis of Social Media) नामक शीर्षक से फ्रीडम ऑन द नेट (Freedome on the Net) रिपोर्ट जारी किया।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक, जून, 2018 से मई, 2019 के बीच वैश्विक इंटरनेट स्वंत्रता में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
  • वैश्विक स्तर पर इंटरनेट और डिजिटल स्वतंत्रता के मामले में पाकिस्तान सबसे खराब 10 देशों में से एक है। वियतनाम और चीन के बाद पाकिस्तान तीसरा सबसे खराब देशों के रूप में उभर कर सामने आया है।
  • रिपोर्ट में कुल 65 देशों को शामिल किया गया है।
  • गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को 100 देशों में 26वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • देशों की सूची में भारत 55 प्वाइंट के साथ आंशिक स्वतंत्रत देशों में शामिल है।
  • इंटरनेट की स्वतंत्रता में गिरावट के अतिरिक्त पाकिस्तान में सूचनात्मक रणनीति के जरिये चुनावों में धांधली करने जैसे मामले सामने आए हैं, जैसे कि अति पक्षपातपूर्ण टिप्पणीकारों या समाचार साइटों के समन्वित उपयोग द्वारा झूठी या भ्रामक सामग्री फैलाना। इसके अतिरिक्त इंटरनेट कनेक्टिविटी पर जान-बूझकर प्रतिबंध लगाने और वेबसाइटों को अवरुद्ध करने जैसी बातें भी प्रकाश में आई हैं।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ptinews.com/news/10970296_Pak-among-worst-countries-for-internet-freedom–report.html