फोर्ब्स की ‘बेस्ट कंट्री फॉर बिजनेस-2017’ रैंकिंग जारी

Best Countries for Business

प्रश्न-हाल ही में प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने ‘बेस्ट कंट्री फॉर बिजनेस-2017’ रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में शीर्षस्थान किस देश को हासिल हुआ?
(a) न्यूजीलैंड
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) नीदरलैंड्स
(d) स्वीडन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को फोर्ब्स ने ‘बेस्ट कंट्री फॉर बिजनेस-2017’ रैंकिंग जारी की।
  • सूची में 153 देशों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में यूनाइटेड किंगडम को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है।
  • न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स तथा स्वीडन सूची में क्रमशः दूसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे।
  • इस सूची में भारत की रैंकिंग 62वीं है।
  • इस सूची में निम्न स्थान पर रहे देश-।
  • फोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति इस प्रकार रही-श्रीलंका (77वीं रैंक), पाकिस्तान (102वीं रैंक) भूटान (103 वीं रैंक), नेपाल (109वीं रैंक) तथा बांग्लादेश (117वीं रैंक)।
  • ब्रिक्स देशों में ब्राजील की 74वीं, रूस की 58वीं, चीन की 66वीं एवं दक्षिण अफ्रीका को 48वीं रैंकिंग है।
  • ध्यातव्य है कि ब्रिटेन पिछले वर्ष की रैंकिंग में पांचवे स्थान पर था।
  • इस सूची में अमेरिका की रैंकिंग 12वीं है।
  • जबकि जर्मनी, फिनलैंड एवं नॉर्वे की रैंकिंग क्रमशः 13वीं, 14वीं एवं 15वीं है।
  • जापान एवं फ्रांस की रैंकिंग क्रमशः 21वीं एवं 22वीं है।

संबंधित लिंक
https://www.forbes.com/best-countries-for-business/list/
https://www.forbes.com/sites/kurtbadenhausen/2017/12/19/the-u-k-tops-forbes-best-countries-for-business-2018/#13692f7226de
https://www.gsx.gi/article/8332/forbes-best-countries-for-business-list-2016