फीफा (FIFA) परिषद में पहले भारतीय

MR. PRAFUL PATEL ELECTED AS FIFA COUNCIL MEMBER

प्रश्न-हाल ही में कौन फीफा (FIFA) परिषद में शामिल होने वाले प्रथम भारतीय बने?
(a) प्रफुल्ल पटेल
(b) बी. संजीवा रेड्डी
(c) गणेशन सुब्रमण्यम
(d) बाइचुंग भूटिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को फीफा परिषद (FIFA) का सदस्य चुना गया है।
  • उन्होंने 46 में से 38 वोट प्राप्त किए और वह इस पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय बने।
  • 6 अप्रैल, 2019 को मलेशिया के कुआलालंपुर में एशियाई फुटबॉल परिसंघ कांग्रेस की बैठक में पटेल सहित कुल 5 उम्मीदवारों का चयन किया गया।
  • इन सदस्यों का कार्यकाल वर्ष 2019 से 2023 तक के लिए है।
  • हाल ही में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) के अध्यक्ष पद पर चार वर्षीय कार्यकाल (2019-2023) हेतु शेख सलमान बिन अब्राहिम अल खलीफा का पुनः चयन किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/sports/praful-patel-elected-as-fifa-council-member/article26754577.ece

https://www.the-aiff.com/news-center-details.htm?id=9565