प्रश्न-हाल ही में किन दो प्रमुख कंपनियों ने सौर विद्युत परियोजना के लिए समझौता- ज्ञापन पर हस्ताक्षर कथन किया?

प्रश्न-हाल ही में किन दो प्रमुख कंपनियों ने सौर विद्युत परियोजना के लिए समझौता- ज्ञापन पर हस्ताक्षर कथन किया?
(1) भारत हैवी इलेक्ट्रिकसन लिमिटेड (BHEL)
(2) भारतीय तेल निगम (IOC)
(3) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)
(4) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2019 को नई दिल्ली में सौर-आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास में सहयोग हेतु गैस आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के मध्य एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते में परियोजना का विकास गेल करेगा तथा इंजीनियरिंग, खरीद निर्माण और प्रबंधन का कार्य भेल को सौंपा गया है।
  • ध्यातव्य है कि गेल तथा भेल को भारत  में महारत्न का दर्जा प्राप्त है।
  • गौरतलब है कि गेल एलपीजी उत्पादन, पेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस इत्यादि क्षेत्रों में भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी है।
  • इसके साथ ही भेल सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियंरिग व विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • विदित है कि भेल की स्थापना नई दिल्ली में वर्ष 1964 में हुई थी।
  • इसके वर्तमान सीएमडी अतुल सोब्ती हैं।
  • महारत्न कंपनी गेल की स्थापना नई दिल्ली में वर्ष 1984 में हुई थी।
  • इसके वर्तमान सीईओ बी.सी. त्रिपाठी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/business/gail-bhel-tie-up-for-development-of-solar-power-projects20190330160137/

https://www.businesstoday.in/pti-feed/gail-bhel-sign-pact-for-development-of-solar-power-projects/story/332374.html