पेयू द्वारा विबमों का अधिग्रहण

प्रश्न-हाल ही में डिजिटल भुगतान सुरक्षा और सुविधाकर्ता पेयू (PayU) ने यू.एस. आधारित वित्तीय तकनीक फर्म विबमों (Wibmo) का कितने मिलियन अमरीकी डॉलर में अधिग्रहण किया?
(a) 50 मिलियन यूएस डॉलर
(b) 60 मिलियन यू.एस. डॉलर
(c) 70 मिलियन यू.एस. डॉलर
(d) 80 मिलियन यू.एस. डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2019 को डिजिटल भुगतान और सुविधाकर्ता (Digital Payments Facilitator) पेयू (Payu) ने यू.एस. आधारित वित्तीय तकनीक फर्म (Financial technology Firm) विबमो (Wibmo) का 70 मिलियन यू.एस. डॉलर (लगभग 484 करोड़ रु.) में अधिग्रहण किया।
  • समझौते के तहत पेयू (PayU) और विबमो (Wibmo) के व्यवसाय अलग-अलग चलते रहेंगे।
  • विबमों अपने सभी ग्राहकों को पेयू (PayU) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में सेवा देना जारी रखेगी।
  • यह अभिवृद्धि (PayU) के मजबूत व्यापारी नेटवर्क और डिजिटल लेन-देन सुरक्षा समाधानों के लिए विबमों (Wibmo) के नेतृत्व को भारत में विकास बाजारों के लिए भुगतान समाधान प्रदान करने के लिए एकीकृत करता है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://corporate.payu.com/press/payu-acquires-digital-payments-company-wibmo-70-million
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/payu-acquires-digital-financial-security-firm-wibmo-for-70-million/articleshow/68849969.cms
https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/payu-acquires-digital-payments-company-wibmo-for-70-million/article26820214.ece