‘पहुंच कार्यक्रम’ (Outreach Event)

प्रश्न-हाल ही में वस्त्र मंत्रालय द्वारा ‘पहुंच कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस कार्यक्रम का आयोजन 5-6 जनवरी, 2019 तक किया गया।
(b) इस कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया गया।
(c) इस कार्यक्रम का विषय ‘वस्त्र क्षेत्र की उपलब्धियों और भविष्य का मार्ग’ था।
(c) कार्यक्रम में ‘आर्टिजन स्पीक’ (Artisan Speak) नामक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5-6 जनवरी, 2019 के मध्य नई दिल्ली में वस्त्र मंत्रालय द्वारा एक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • कार्यक्रम की शुरुआत ‘आर्टिजन स्पीक’ नामक एक वस्त्र प्रदर्शनी के साथ हुआ।
  • इस प्रदर्शनी का आयोजन लाल किले में किया गया।
  • इस दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत ‘पहुंच कार्यक्रम’ का उद्घाटन 6 जनवरी, 2019 को वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन
  • ईरानी ने किया।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन वस्त्र क्षेत्र की उपलब्धियों पर विचार-विमर्श हेतु किया गया।
  • इस कार्यक्रम का विषय ‘वस्त्र क्षेत्र की उपलब्धियों और भविष्य का मार्ग‘’ (Accomplishments and way forward for textile sector) था।
  • 6 जनवरी, 2019 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक पुरस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिसके साथ ही इस कार्यक्रम का समापन हो गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187170
http://www.citiindia.com/textile-show-artisan-speak/
http://www.indian-apparel.com/blog/irani-inaugurates-outreach-event-textile-sector/
http://www.textilevaluechain.com/index.php/news/association-news/item/3230-textile-show-artisan-speak-and-national-conference-on-textiles-organised-by-ministry-of-textiles-to-chart-out-way-forward