नोट्रे-डैम कैथड्रेल चर्च

Massive fire ravages Paris cathedral
प्रश्न-15 अप्रैल, 2019 को नोट्रे-डैम कैथड्रेल चर्च में भीषण आग लग गई जिससे इस चर्च को काफी क्षति पहुंची हैं। यह चर्च किस देश में स्थित है?
(a) इस्राइल
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) डेनमार्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 अप्रैल, 2019 को पेरिस (फ्रांस) में स्थित नोट्रे-डैम कैथड्रेल चर्च में इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।
  • वर्ष 1991 में इस इमारत को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था।
  • नोट्रे-डैम कैथड्रेल चर्च को ‘लेडी ऑफ पेरिस’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस चर्च का निर्माण 12वीं शताब्दी में शुरू किया गया था।
  • इस चर्च को गॉथिक कला की सर्वश्रेष्ठ कलाकृति का नमूना माना जाता है।
  • इस चर्च का निर्माण वर्ष 1163 से 1345 के मध्य कराया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-europe-47941794

https://www.ajc.com/news/national/fire-reported-paris-notre-dame-cathedral/ukKe051QWt0d21wFgEhWbP/

https://metro.co.uk/2019/04/15/firefighter-seriously-injured-battling-catastrophic-notre-dame-cathedral-blaze-9219156/