नैनो प्रौद्योगिकी आधारित उर्वरकों का परीक्षण

IFFCO introduces India’s first nanotechnology-based products for on-field trials
प्रश्न-नवंबर, 2019 में किस सहकारी संस्था ने ऑन-फील्ड ट्रायल के लिए नैनो-तकनीक आधारित उर्वरकों को लांच किया है?
(a) कृभको
(b) इफ्को
(c) हॉपकॉम्स (HOPCOMS)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 नवंबर, 2019 को सहकारी संस्था इफ्फो (IFFCO) ने ऑन-फील्ड ट्रायल के लिए नैनो-तकनीक आधारित उर्वरकों को लांच किया।
  • ये पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद भारत में पहली बार पेश किए गए हैं।
  • यह पारंपरिक रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को 50 प्रतिशत तक कम करने के अलावा फसलोत्पादन को 15 से 30  प्रतिशत तक बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।
  • ध्यातव्य है कि भारत के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • इस लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/agriculture/iffco-launches-nano-tech-based-fertilisers-for-on-field-trials/articleshow/71878538.cms?from=mdr