नेरामेक (NERAMAC) के विपणन परिसर की आधारशिला

प्रश्न-4 सितंबर, 2019 को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने कहां पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम (नेरामेक) के विपणन परिसर की आधारशिला रखी?
(a) इंफाल
(b) गंगटोक
(c) गुवाहाटी
(d) कोहिमा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2019 को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुवाहाटी (असम) में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम (North Eastern Regional Agricultural Marketing Gorporation Limited) (नेरामेक) के विपणन परिसर (Marketing Complex) की आधारशिला रखी।
  • यह भवन हरित इमारत के रूप में विकसित किया जाएगा, जो इस क्षेत्र का एक अत्याधुनिक ऐतिहासिक भवन होगा।
  • इस इमारत में एक एग्री-हॉर्टी रिटेल हब होगा, जहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी किसानों और उद्यमियों को अपनी उपज एवं उत्पादों को प्रदर्शित करने एंव विपणन हेतु एक साझा मंच प्राप्त होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192967
https://www.sentinelassam.com/guwahati-city/neramac-marketing-complex-foundation-stone-to-be-laid-today/