नेपाल के केंद्रीय बैंक द्वारा 100 रुपये से उच्च मूल्य वर्ग की भारतीय नोट प्रतिबंधित

प्रश्न-हाल ही में निम्न में से किस देश के राष्ट्रीयकृत बैंक ने 100 रुपये से उच्च मूल्य वर्ग की भारतीय नोटों के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2019 को नेपाल के केंद्रीय बैंक द्वारा 100 रुपये से उच्च मूल्य वर्ग की भारतीय नोटों को प्रतिबंधित कर दिया है।
  • नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा जारी इस सर्कुलर से भारतीय पर्यटक प्रभावित होंगे।
  • इस विनियमन के तहत नेपाली नागरिकों को भी 200 रु. 500रु. तथा 2000 रु. मूल्य वर्ग की भारतीय मुद्राओं को अपने पास रखने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
  • इस संबंध में एक निर्णय नेपाली मंत्रिमंडल द्वारा विगत 13 दिसंबर, 2018 को लिया जा चुका है।
  • पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों एवं उद्यमियों ने इस प्रतिबंध की आलोचना की है।
  • यह प्रतिबंध ऐसे समय में आरोपित किया गया है, जब नेपाल सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है तथा सरकार द्वारा ‘‘नेपाल की यात्रा पर आएं’ अभियान चलाया जा रहा है।
  • नेपाल सरकार द्वारा वर्ष 2020 तक 20 लाख पर्यटकों के नेपाल आने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=358407
http://www.sify.com/finance/nepal-bank-announces-ban-of-indian-currency-denominations-above-rs-100-news-bank-tbvlupbechhij.html