नेपाल का पहला उपग्रह

First satellite of Nepal
प्रश्न-हाल ही में नेपाल ने अपना पहला उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया, जिसका नाम है-
(a) नेपालीसैट
(b) नेपालीसैट-1
(c) काठमांडूसैट
(d) काठमांडूसैट-1
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 अप्रैल, 2019 को नेपाल ने अपना पहला उपग्रह नेपालीसेट-1 प्रक्षेपित किया।
  • यह उपग्रह अमेरिका के वर्जीनिया स्थित नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन से प्रक्षेपित किया गया।
  • इस उपग्रह का वजन मात्र 1.3 किलोग्राम है तथा इसकी लागत दो करोड़ रु. है।
  • यह उपग्रह कम्युनिकेशन और नेपाल का जियोग्राफिक डेटा जमा करने का काम करेगा।
  • नेपाल की भौगोलिक स्थिति की तस्वीर लेने से लिए उपग्रह में एक कैमरा और एक मैग्रोमीटर लगा है, जिससे पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से संबंधित आंकड़ों का संग्रह किया जाएगा।
  • इस उपग्रह को जापान के ‘क्यूशू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययनरत नेपाल के दो वैज्ञानिक आभास मास्की और हरिराम श्रेष्ठ ने अपनी संस्था की BIRDS (बर्डस) परियोजना के तहत तैयार किया है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thediplomat.com/2019/04/nepals-space-program-aims-to-break-geopolitical-barriers/