नूर इनायत खान

World War II spy Noor Inayat Khan, first Indian-origin woman to get Blue Plaque in UK

प्रश्न-द्वितीय विश्व युद्ध में जासूसी करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला नूर इनायत खान के लंदन स्थित पूर्व आवास को ब्लू प्लेक (नीली पट्टिका) से सम्मानित किया जाएगा। वह किस भारतीय सूफी संत की पुत्री हैं?
(a) हजरत इमाम खान
(b) हजरत इनायत खान
(c) हजरत निजामुद्दीन खान
(d) हजरत विलायत खान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • द्वितीय विश्वयुद्ध में जासूसी करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला नूर इनायत खान के लंदन स्थित पूर्व आवास को ब्लू प्लेक (नीली पट्टिका) से सम्मानित किया जाएगा।
  • इसकी पुष्टि 25 फरवरी, 2019 को की गई।
  • 1866 ई. में शुरू की गई ब्लू प्लेक योजना (Blue Plaque Scheme) ब्रिटिश विरासत द्वारा संचालित है।
  • इस योजना के तहत ऐसे प्रसिद्ध लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने लंदन में किसी विशेष इमारत में निवास किया हो या उसमें काम किया था।
  • नूर इनायत खान के ब्लूम्सबरी स्थित पूर्व आवास 4 टैविटन स्ट्रीट पर यह पट्टिका लगाई जाएगी।
  • इस आवास में वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जासूस के रूप में रहती थी।
  • नूर इनायत खान भारतीय सूफी संत हजरत इनायत खान की पुत्री थी।
  • वह द्वितीय विश्वयुद्ध में ब्रिटेन के स्पेशल ऑपरेशन एग्जक्यूटिव के लिए एजेंट के तौर पर काम करती थी।
  • वर्ष 1944 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मात्र 30 वर्ष की आयु में नाजियों ने उन्हें बंदी बना लिया और हत्या कर दी।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/international/the-spy-who-got-a-blue-plaque-in-london/article26419162.ece
https://www.financialexpress.com/india-news/world-war-ii-spy-noor-inayat-khan-first-indian-origin-woman-to-get-blue-plaque-in-uk/1498340/