निर्भय मिसाइलः छठा परीक्षण

Sub-sonic cruise missile ‘Nirbhay’ successfully

प्रश्न-15 अप्रैल, 2019 को ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) द्वारा निर्भय मिसाइल की परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की गई। निर्भय किस प्रकार का प्रक्षेपास्त्र है?
(a) सब-सोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र
(b) सुपर-सोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र
(c) हाइपरसोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अप्रैल, 2019 को ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) द्वारा ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से निर्भय मिसाइल का छठा विकासात्मक उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि निर्भय लंबी दूरी तक मार करने वाली एक सब-सोनिक (Sub-Sonic) क्रूज मिसाइल है।
  • सब-सोनिक मिसाइल ऐसी मिसाइल को कहते हैं, जो ध्वनि के वेग (1 मैक) से कम गति से गतिमान होती है।
  • निर्भय मिसाइल 200-300 किग्रा. युद्धशीर्ष के साथ 0.7 मैक (Mach) की गति से उड़ान भरने में सक्षम है।
  • लगभग 1500 किग्रा. भार वाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किमी. है।
  • यह मिसाइल निम्न उन्नतांशों (Low Altitudes) पर भी उड़ान भर सकती है, इसी कारण इसे ‘ट्री-टॉप मिसाइल’ भी कहते हैं।
  • निम्न ऊंचाइयों पर भी उड़ान भर सकने के कारण यह मिसाइल शत्रु के रडारों एवं मिसाइल रक्षा प्रणालियों की पकड़ में भी नहीं आती।
  • ज्ञातव्य है कि निर्भय मिसाइल का पहला परीक्षण मार्च, 2013 में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://thediplomat.com/2019/04/india-test-fires-nuclear-capable-nirbhay-cruise-missile/
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/sub-sonic-cruise-missile-nirbhay-successfully-test-fired/article26849032.ece
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1570660