नियामक सैंडबॉक्स (RS) पहल के लिए एकल संपर्क बिंदु

प्रश्न-नियामक सैंडबॉक्स के लिए स्थापित एकल संपर्क बिंदु के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही है?
(a) IRDAI ने नियामक सैंडबॉक्स (RS) पहल के लिए एक एकल संपर्क बिंदु स्थापित किया है।
(b) नियामक सैंडबॉक्स के लिए IRDAI ने 15 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं।
(c) संजय वर्मा को एकल बिंदु संपर्क के नियामक सैंडबॉक्स का डीजीएम नियुक्त किया गया है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 अगस्त, 2019 को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने नियामक सैंडबॉक्स  पहल के लिए एकल बिंदु संपर्क स्थापित किया।
  • नियामक सैंडबॉक्स के लिए IRDAI ने 15 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2019 के बीच आवेदन आमंत्रित किया है।
  • इसमें बीमा क्षेत्र की वृद्धि के लिए फिनटेक इकाइयां भी नवोन्मेषी दृष्टिकोण के साथ प्रयोग करने की अनुमति ले सकती हैं।
  • संजय वर्मा को एकल बिंदु संपर्क के नियामक सैंडबॉक्स का डीजीएम चुना गया है, जो आवेदकों से संवाद और उनका मार्गदर्शन करेंगे।
  • आईआरडीए आई (नियामक सैंडबॉक्स) विनियम, 2019 की अधिसूचना 26 जुलाई, 2019 माह में जारी की गई थी।
  • विनियम का उद्देश्य बीमा क्षेत्र के क्रमिक विकास और पालिसीधारकों के हितों के बीच संतुलन बनाना है।
  • साथ ही इसी दौरान नवाचार की सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • नियामक सैंडबॉक्स नियामक नवोन्मेषकों, वित्तीय सेवा प्रदाताओं और ग्राहकों को नये वित्तीय नवाचारों के लाभों और जोखिमों पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए क्षेत्र परीक्षण की अनुमति देता है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/insure/irdai-sets-up-single-point-of-contact-for-regulatory-sandbox/articleshow/70859703.cms?from=mdr