निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2017

The Right of Children to Free and Compulsory Education (Second Amendment) Bill, 2017...

प्रश्न-निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 कब प्रभावी हुआ था?
(a) 1 अप्रैल, 2010
(b) 1 अप्रैल, 2011
(c) 1 अप्रैल, 2012
(d) 1 अप्रैल, 2013
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2019 को राज्य सभा द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया गया।
  • यह विधेयक लोक सभा द्वारा 18 जुलाई, 2018 को पारित किया गया था।
  • उक्त विधेयक 11 अगस्त, 2017 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा लोक सभा में पेश किया गया था।
  • 22 अगस्त, 2017 को यह विधेयक मानव संसाधन विकास पर स्थायी समिति (अध्यक्ष-सत्यनारायण जाटिया) को सौंप दिया गया।
  • समिति ने 9 फरवरी, 2018 को विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंपी।
  • विधेयक के माध्यम से निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है।
  • विधेयक में प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के अंत में पांचवीं कक्षा में और आठवीं कक्षा में नियमित परीक्षा होगी।
  • यदि कोई बालक उक्त परीक्षा में असफल हो जाता है, तो उसे अतिरिक्त शिक्षण दिया जाएगा और परिणाम घोषित किए जाने की तारीख से दो माह के भीतर पुनः परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।
  • यदि बालक पुनः परीक्षा में असफल हो जाता है, तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार उसे पांचवीं कक्षा में आठवीं कक्षा में या दोनों कक्षाओं में रोक सकती है।
  • केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार यह निर्धारित कर सकती है कि प्राथमिक शिक्षा पूरी होने तक किसी बालक को किसी कक्षा में न रोका जाए।
  • विधेयक के अनुसार, किसी बालक को प्रारंभिक शिक्षा पूरी किए जाने तक विद्यालय से निष्कासित नहीं किया जाएगा।
  • केंद्र या राज्य सरकार उस पद्धति एवं शर्तों को निर्धारित करेंगी, जिसके तहत किसी बालक को किसी कक्षा में रोका जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009; 1 अप्रैल, 2010 से प्रभावी हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.prsindia.org/node/531870/chapters-at-a-glance
http://www.prsindia.org/billtrack/right-children-free-and-compulsory-education-second-amendment-bill-2017 http://www.prsindia.org/sites/default/files/bill_files/Hindi%20Bill%20Summary-%20RTE%20%28Second%20Amendment%29.pdf
http://mhrd.gov.in/rte_rules