नाहिद आफरिन (Nahid Afrin)

Nahid Afrin

प्रश्न-हाल ही में असम की किस लोकप्रिय गायिका को यूनिसेफ (UNICEF) द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली ‘यूथ एडवोकेट’ नियुक्त किया गया है?
(a) नाहिद आफरिन
(b) रजत गुजांल
(c) कृष्ण कांत
(d) श्रेया घोषाल
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2018 को यूनिसेफ द्वारा असम की लोकप्रिय गायिका नाहिद आफरिन (Nahid Afrin) को पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली ‘यूथ एडवोकेट’ नियुक्त किया गया है।
  • ‘यूथ एडवोकेट’ के रूप में नाहिद आफरिन बच्चों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करेंगी।
  • यूनिसेफ ‘यूथ एडवोकेट’ (Youth Advocates) को समाज में बदलाव के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करता है।





  • गौरतलब है कि वर्ष 2018 में नाहिद आफरिन को सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार ‘असम राज्य फिल्म अवॉर्ड’ की तरफ से दिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि नाहिद ने वर्ष 2016 में सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘अकीरा’ फिल्म में बॉलीवुड में ‘प्ले बैक’ गायिका के रूप में पर्दापण किया था।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=355776
http://www.ddnews.gov.in/people/unicef-appoints-nahid-afrin-first-youth-advocate-north-east
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/unicef-appoints-nahid-afrin-as-youth-advocate-for-ne-118112300257_1.html