नासा और स्पेसएक्सः अष्टवर्षीय सिद्धि

प्रश्न-नासा-के माध्यम से आठ वर्षों में पहली बार मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए तैयार है।
(a) स्पेसएक्स क्रियू ड्रैगन
(b) स्पेसएक्स क्रियू पैंथर
(c) स्पेसएक्स क्रियू ईगल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नासा आगामी 7 जनवरी, 2019 को एक परीक्षण उड़ान अंतरिक्ष में भेजेगी।
  • यह परीक्षण उड़ान मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी का एक हिस्सा है। नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लांच की जाने वाली यह परीक्षण उड़ान अनपायलेटेड होगी।
  • ध्यातव्य है कि नासा स्पेसएक्स क्रियू ड्रैगन के माध्यम से आठ वर्षों में पहली बार मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए तैयार हुआ है।
  • स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन में तीन अंतरिक्ष यात्री बैठ सकते हैं।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
http://fortune.com/2018/08/03/nasa-spacex-boeing-crews/
https://www.space.com/42514-spacex-first-crew-dragon-launch-january-2019.html