नया रेलवे जोन

Piyush Goyal announces new railway zone for Andhra

प्रश्न-27 फरवरी, 2019 को रेलमंत्री ने आंध्र प्रदेश में एक नए रेलवे जोन ‘दक्षिणी तट रेलवे’ की स्थापना किए जाने की घोषणा की। इस नए रेलवे जोन का मुख्यालय कहां होगा?
(a) विजयवाड़ा
(b) रायगड़ा
(c) विशाखापत्तनम
(d) गुंटूर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश में एक नए रेलवे जोन की स्थापना किए जाने की घोषणा की।
  • इस नए रेलवे जोन का नाम दक्षिणी तट रेलवे (Southern Coast Railway) होगा जिसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में होगा।
  • यह देश का 18वां रेल जोन होगा।
  • इस नए जोन में गुंतकल, गुंटूर, विजयवाड़ा डिवीजन शामिल होंगे जो वर्तमान में दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत आते हैं।
  • वाल्टेयर डिवीजन को दो भागों में बांटा जाएगा जिसका एक भाग नए मंडल में शामिल कर विजयवाड़ा डिवीजन में सम्मिलित होगा।
  • वाल्टेयर डिवीजन का शेष भाग नए डिवीजन में परिवर्तित किया जाएगा जिसका मुख्यालय रायगडा (पूर्वी तटीय रेलवे के अधीन) होगा।
  • दक्षिण मध्य रेलवे में हैदराबाद, सिकंदराबाद और नान्देड़ डिवीजन शामिल होंगे।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.moneycontrol.com/news/india/piyush-goyal-announces-new-railway-zone-for-andhra-to-be-headquartered-in-visakhapatnam-3591241.html https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/new-railway-zone-for-andhra-to-be-headquartered-in-visakhapatnam-piyush-goyal/articleshow/68188916.cms