नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने हेतु नए संयोजक

Task Force for drafting a New Direct Tax Legislation

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने हेतु कार्यबल का नया संयोजक नियुक्त किया?
(a) अखिलेश रंजन
(b) देवेश रंजन
(c) सुशील चंद्रा
(d) वी.एन. सरना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 नवंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने वाले कार्यबल का नया संयोजक नियुक्त किया है।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के सदस्य (कानून) अखिलेश रंजन इस कार्यबल के नए संयोजक होंगे।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 की समीक्षा करने और देश की आर्थिक जरूरतों के अनुरूप नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने हेतु नवंबर, 2017 में इस कार्यबल का गठन किया था।





  • इसके बाद समिति के संयोजक अरबिंद मोदी के 30 सितंबर 2018 को सेवानिवृत्त होने के बाद यह रिपोर्ट अधर में फंस गई थी।
  • कार्यबल के अन्य सदस्य यथावत बने रहेंगे।
  • यह कार्यबल 28 फरवरी, 2019 तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1553890
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=77591
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/report-to-be-submitted-to-draft-new-direct-tax-law-to-be-submitted-by-28th-february/articleshow/66813657.cms
https://www.financialexpress.com/economy/task-force-to-draft-new-direct-tax-law-to-replace-existing-income-tax-act-will-submit-its-report-by-feb-28-confirms-finance-ministry/1394488/