द्रवित प्राकृतिक गैस का सर्वाधिक बड़ा निर्यातक देश

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा देश नवंबर, 2018 में द्रवित प्राकृतिक गैस (LNG) का सबसे बड़ा निर्यातक देश बना?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कतर
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को रेफिनिटिव आईकॉन (Refinitiv Eikon) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया द्रवित प्राकृतिक गैस (LNG) का विश्व में सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है।
  • नवंबर माह के लिए जारी आंकडों के अनुसार उपर्युक्त सूची में ऑस्ट्रेलिया प्रथम एवं कतर द्वितीय स्थान पर है।
  • नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 मिलियन टन एलएनजी का निर्यात किया, जबकि कतर द्वारा 6.2 मिलियन टन एलएनजी का निर्यात किया गया।
  • गौरतलब है कि कतर द्वारा वर्तमान में 77 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन किया जा रहा है, जिसे वह बढ़ाकर वर्ष 2024 तक 110 मिलियन टन करना चाहता है।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…

https://in.reuters.com/article/australia-qatar-lng/australia-grabs-worlds-biggest-lng-exporter-crown-from-qatar-in-nov-idINKBN1O908E