देश का सबसे लंबा सिंगल लेन स्टील केबल ब्रिज

Country's longest single lane steel cable bridge

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस राज्य में सिंगल लेन स्टील केबल निलंबन पुल का उद्घाटन किया गया।
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमाखांडू द्वारा देश के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल ब्रिज का उद्घाटन किया गया।
  • इस पुल की लंबाई 300 मीटर है।
  • सियांग नदी पर स्थित इस पुल को ब्योरंग पुल (Byorung Bridge) का नाम दिया गया है।
  • श्री खांडू ने कहा कि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास विभाग द्वारा प्रदान किए गए 48.43 करोड़ की लागत से निर्मित यह पुल यिनकिआंग से टुटिंग तक की दूरी लगभग 40 किमी. कम कर देगा।
  • सियांग नदी अरुणाचल प्रदेश राज्य की जीवन रेखा मानी जाती है।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/longest-single-lane-steel-cable-bridge-opened-in-arunachal/article25959902.ece

https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-s-longest-single-lane-steel-cable-suspension-bridge-opens-in-arunachal-119010901134_1.html

https://www.gnsnews.co.in/indias-longest-300-metre-single-lane-steel-cable-bridge-opened-in-arunachal-pradesh/