दूसरी एसीबीएस एशियन टूर 10 रेड्स स्नूकर चैम्पियनशिप, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न पुरुषों की दूसरी एसीबीएस (ACBS) एशियन टूर 10 रेड्स स्नूकर चैम्पियनशिप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) पंकज आडवाणी
(b) सौरव कोठारी
(c) स्टीव डेविस
(d) मार्क सेल्बी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28-31 अक्टूबर, 2018 तक पुरुषों की दूसरी एसीबीएस एशियन टूर 10 रेड्स स्नूकर चैम्पियनशिप (2nd ACBS Asian Tour 10 Red Men), 2018 जिनान, चीन में संपन्न हुई।
  • भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फाइनल मैच में जापान के जू रेती को 6-1 से पराजित कर इस चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
  • 19 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी, एशियन टूर 10 रेड्स स्नूकर चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
  • इसके साथ ही पंकज, स्नूकर के सभी विधाओं में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले प्रथम खिलाड़ी (Cueists) बन गए हैं।
  • इस चैम्पियनशिप का आयोजन ‘चाइनीज बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन’ सीबीएसए (CBSA) द्वारा किया गया।
  • इसके पूर्व पंकज आडवाणी ने वर्ष 2003 में चीन में अपना अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
www.esnooker.pl/turnieje/2018/at2/en/druk_d16.php?id_t=230
https://newsjizz.com/60509-pankaj-advani-wins-the-asian-snooker-tour-title.html

http://cuesportsindia.com/index.php/component/k2/item/32-advani-the-champion-on-asian-tour-10reds-leg-2