दुबई इंटरनेशनल चैलेंज, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता दुबई इंटरनेशनल चैलेंज, 2018 के महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) अस्मिता चलीहा
(b) जेओन जुई
(c) पी.वी. सिंधु
(d) साइना नेहवाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बैडमिंटन प्रतियोगिता ‘दुबई इंटरनेशनल चैलेंज, 2018’ संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न। (14-18 नवंबर, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
    पुरुष एकल
  • विजेता-व्लादिमीर मालकोव (रूस)
  • उपविजेता-शुभंकर डे (भारत)
    महिला एकल
  • विजेता-अस्मिता चलीहा (भारत)
  • उपविजेता-जेओन जुई (दक्षिण कोरिया)
    पुरुष युगल
  • विजेता-किम सांग सू और यू यिओन सियोंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता-तरुण कोना (भारत) और लिम किम वाह (मलेशिया)
    महिला युगल
  • विजेता-गो अह रा और यू चई रन (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता-जी सुन बंग और जेओन जुई (दोनों दक्षिण कोरिया)
    मिश्रित युगल
  • विजेता-यू यिओन सियोंग और पार्क सो यंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता-डेनिस ग्राचेव और एकातेरिना बोलोटोवा (दोनों रूस)

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://bwfbadminton.com/results/3406/dubai-international-challenge-2018/podium
https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/other-sports/badminton-ashmita-chaliha-wins-dubai-international-challenge/articleshow/66696100.cms