दिल्ली सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में सुधार हेतु उच्च स्तरीय समिति

प्रश्न-10 मार्च, 2019 को दिल्ली सरकार ने उच्च शिक्षा में सुधार हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया?
(a) अमन भदौरिया
(b) जस्मिन शाह
(c) मनीष सिसोदिया
(d) राहुल भटनागर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2019 को दिल्ली सरकार ने राजधानी में उच्च शिक्षा में सुधार हेतु एक 17 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।
  • यह उच्च स्तरीय समिति दिल्ली सरकार की थिंक-टैंक संवाद और विकास आयोग (DDC) द्वारा गठित की गई।
  • उल्लेखनीय है कि डीडीसी प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर दिल्ली सरकार को सलाह देता है।
  • डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह इस उच्च-स्तरीय समिति की अध्यक्षता करेंगे।
  • यह समिति दिल्ली की उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए लक्ष्यों, मैट्रिक्स, नीतियों और कार्ययोजनाओं की सिफारिश करेगी।
  • यह समिति 1 वर्ष के भीतर अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप देगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/education/delhi-high-level-committee-set-up-to-reform-higher-education/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/dialogue-commission-sets-up-high-level-panel-to-reform-higher-education-in-delhi-119031000435_1.html