दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2017

The National Capital Territory of Delhi Laws (Special Provisions) Second (Amendment) Bill, 2017

प्रश्न-किस तिथि को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2017 लोकसभा में पारित हुआ?
(a) 23 दिसंबर, 2017
(b) 26 दिसंबर, 2017
(c) 27 दिसंबर, 2017
(d) 28 दिसंबर, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2017 को लोकसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया गया।
  • इस विधेयक के तहत मलिन बस्तियों में रहने वालों तथा झुग्गी झोपड़ी समूहों को अन्य स्थलों पर बसाने, रेहड़ी-पट्टी वालों को नियमित करने की समय सीमा बढ़ाने का प्रावधान है।
  • इसके अतिरिक्त अनाधिकृत कालोनियों तथा ग्रामीण आबादी क्षेत्रों को नियमित करने और स्वीकृत सीमा से अधिक क्षेत्र में निर्मित फार्म हाउसों हेतु नीति बनाने की समय-सीमा भी बढ़ाने का प्रावधान किया गया है।
  • विधेयक में वर्ष 2021 के मास्टर प्लान के दृष्टिगत दिल्ली के सभी अन्य क्षेत्रों के लिए नीति या योजना बनाने का भी प्रावधान है।
  • दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा अधिनियम, 2011 के अनुसार छूट की सीमा इस माह की 31 तारीख तक थी, जिसे 1 जनवरी, 2018 से 31 दिसंबर, 2020 (तीन वर्ष) तक की अवधि के लिए विस्तारित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.prsindia.org/billtrack/the-national-capital-territory-of-delhi-laws-special-provisions-second-amendment-bill-2017-5015/
http://www.prsindia.org/uploads/media/NCT%20Delhi%20Laws%202nd%20(A)%20Bill/NCT%20of%20Delhi%20Laws%20Second%20(Amendment)%20Bill,%202017.pdf
http://www.prsindia.org/uploads/media/NCT%20Delhi%20Laws%202nd%20(A)%20Bill/Bill%20Summary%20NCT%202nd%20Amnd%20Bill%202017.pdf