तेल विपणन कंपनियों द्वारा रुचि प्रकटन जारी

प्रश्न-प्रयुक्त कुकिंग ऑयल से निर्मित बायोडीजल की खरीद हेतु सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी रुचि प्रकटन (ईओआई) प्रारंभ में कितने नगरों में शुरू किया गया है?
(a) 50
(b) 75
(c) 85
(d) 100
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2019 को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रयुक्त कुकिंग ऑयल (यूसीओ) से निर्मित बायोडीजल की खरीद हेतु सरकारी तेल कंपनियों (आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल) द्वारा रुचि प्रकटन (ईओआई) जारी किया।
  • इसे विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर जारी किया गया है।
  • इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से प्रयुक्त कुकिंग ऑयल (यूसीओ) के संग्रह को सुगम बनाने हेतु रिपपर्स यूज्ड कुकिंग ऑयल (आरयूसीओ) पर एक स्टीकर और मोबाइल ऐप लांच किया।
  • रुचि प्रकटन (ईओआई) को 100 नगरों में प्रारंभ किया गया है।
  • इसके अंतर्गत पहले वर्ष बायोडीजल हेतु तेल कंपनियां 51 रुपये प्रति लीटर, दूसरे वर्ष 52.7 रुपये प्रति लीटर और तीसरे वर्ष 54.5 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करेंगी।
  • इस वर्ष विश्व जैव ईंधन का मुख्य विषय (Theme) ‘प्रयुक्त कुकिंग ऑयल (यूसीओ) से बायोडीजल का उत्पादन’ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/state-run-oil-marketing-companies-to-buy-biodiesel-made-from-used-cooking-oil/article28979554.ece
http://ddnews.gov.in/national-people/govt-releases-expression-interest-oil-marketing-companies-biodiesel-made-used