तेजस से मिसाइल हमले का सफल परीक्षण

Tejas Successfully Test Fires Derby Air-to-Air Beyond Visual Range Missile

प्रश्न-हाल ही में स्वदेश निर्मित हल्के लड़कू विमान ‘तेजस’ से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
(a) आकाश
(b) धनुष
(c) त्रिशूल
(d) डर्बी हवा-से-हवा में मार करने वाली दृष्य सीमा से परे (BVR) मिसाइल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई, 2017 को स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस से डर्बी हवा-से हवा में मार करने वाली दृष्य सीमा से परे (BVR) मिसाइल (Derby Air to Air Beyond Visual Range Missile) का सफल परीक्षण किया गया।
  • इसका परीक्षण ओडिशा स्थित अंतरिम परीक्षण (Interim Test Range: IIR), चांदीपुर से किया गया।
  • इस परीक्षण का उद्देश्य तेजस पर विमान के लिए प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स (Avionics), फायर कंट्रोल रडार, लांचरों और मिसाइल शस्त्र प्रणाली के साथ डर्बी मिसाइल प्रणाली के एकीकरण और उसके प्रदर्शन को आंकना था।
  • ज्ञातव्य है कि ‘तेजस’ स्वदेश निर्मित एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला लड़ाकू जेट विमान है।
  • यह हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित एक सीट और एक जेट इंजन वाला विमान है।
  • इसका विकास ‘हल्का युद्धक विमान’ (LCA) नामक कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ है जो वर्ष 1980 के दशक में शुरू हुआ था।
  • इसको भारतीय वायुसेना में पुराने पड़ रहे विमान मिग-21 का स्थान दिया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/tejas-successfully-test-fires-derby-air-to-air-beyond-visual-range-missile/1/952546.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161752
http://aajtak.intoday.in/story/tejas-successful-testing-beyond-visual-range-missile-bvr-1-928950.html