तीसरी जूनियन नेशंस कप, 2019

प्रश्न-हाल ही में तीसरी जूनियर नेशंस कप, 2019 अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता कहां संपन्न हुई?
(a) सर्बिया
(b) हंगरी
(c) विएतनाम
(d) थाईलैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12-19 अगस्त, 2019 के मध्य तीसरी जूनियर नेशंस कप, 2019 अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता वर्बास, सर्बिया में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 4 स्वर्ण पदक सहित कुल 12 पदक जीते।
  • भारतीय स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज
  • तमन्ना-महिला लाइट फ्लाई (48 Kg)
  • इस प्रतियोगिता तमन्ना ने ‘बेस्ट फारेन बाक्सर’ का अवॉर्ड भी जीता।
  • अंबशोरी देवी-महिला फीदर (57 Kg)
  • प्रीति दहिया-महिला लाइट बैंटम (60 Kg)
  • प्रियंका-महिला वेल्टर (66 Kg)
  • प्रतियोगिता में 16 देशों के मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.eubcboxing.org/wp-content/uploads/2019/08/Boxing2019-Junior-Nations-Cup-Session9-Finals-Results.pdf?x13286
http://www.asbcnews.org/the-indian-girls-and-the-kazakh-boys-dominated-the-3rd-junior-nations-cup-in-serbia/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-clinches-12-medals-in-3rd-nation-s-cup-including-4-gold-119081900952_1.html
https://www.hindustantimes.com/other-sports/12-medals-including-four-gold-for-indian-junior-women-boxers-at-serbian-tournament/story-6bzD8wR2XWXS36W49rkHuJ.html
https://www.aninews.in/news/sports/others/india-clinches-12-medals-in-3rd-nations-cup-including-4-gold20190819182539/