तस्कर निरोधी ‘SCord’ को केंद्र की मंजूरी

Centre approves SCord to tackle smuggling

प्रश्न-हाल ही में तस्कर निरोधी ‘SCord’ को केंद्र सरकार की मंजूरी दी गई, जिसका पूर्ण रूप है-
(a) Anti-Smuggling National Coordination Centre
(b) Anti-Smuggling National Corporation
(c) Anti-Smuggling National Conclave
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में केंद्र सरकार द्वारा ‘SCord’  नामक एक तस्कर निरोधी उपाय को मंजूरी दी गई।
  • SCord का पूर्ण रूप-‘तस्कररोधी राष्ट्रीय समन्वयन केंद्र’ (Anti-Smuggling National Coordination Centre) है।
  • यह केंद्र ‘राजस्व खुफिया निदेशालय’ के तहत स्थापित किया जाएगा।
  • BSF, ITBP, असम राइफल्स, SSB और कोस्ट गार्ड्स जैसी सभी सीमा एजेंसियां SCord की सदस्य होंगी, जो भारत की राष्ट्रीय तस्कर रोधी नीति तैयार करने में मदद करेंगी।
  • ‘अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस’, प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है।
  • 20 फरवरी, 2014 को मानव तस्करी विरोधी वेब पोर्टल का शुभारंभ गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया था

संबंधित लिंक…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/centre-approves-scord-to-tackle-smuggling-118120401241_1.html