तमिलनाडु की राज्य तितली

प्रश्न-किस तितली को तमिलनाडु राज्य की राज्य तितली घोषित किया गया है?
(a) जुनोनिअ अन्थया
(b) लेप्टोसिए नीना
(c) तमिल योमेन (Yeoman)
(d) तमिल लेसविंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2019 को तितली प्रजाति ‘तमिल योमेन (Tamil Yeoman) को आधिकारिक रूप से तमिलनाडु का राज्य तितली घोषित किया गया।
  • यह घोषणा मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर की गई है।
  • तमिल योमेन (Tamil Yeoman) पश्चिमी घाट में पाई जाने वाली 32 तितली प्रजातियों में से एक है।
  • यद्यपि केवल कुछ स्थानों पर यह तितली प्रजाति बड़ी संख्या में समूहों में चलती हैं।
  • तमिल योमेन का वैज्ञानिक नाम सिरोक्रो थैस (Cirochora thais) है।
  • इसे तमिल मारवन के रूप में भी जाना जाता है जिसका अर्थ योद्धा होता है।
  • यह तितली गहरे भूरे रंग के बाहरी रिंग के साथ समान रूप से नारंगी रंग में पाई जाती है।
  • ये तितलियां मुख्यतः पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
  • तितली की प्रजातियों को राज्य तितली घोषित करने हेतु एक दस सदस्यीय विशेषज्ञ टीम गठित की गई थी।
  • इस टीम ने दो तितली प्रजातियों-तमिल योमेन और तमिल लोसविंग को चयनित किया और अंत में तमिल योमेन को राज्य तितली के रूप में चयनित किया।
  • पहली बार तमिलनाडु ने अपना राज्य तितली घोषित किया है और ऐसा करने वाला वह देश का 5वां राज्य है।
  • ब्लू मॉर्मन को अपना राज्य तितली घोषित करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है।
  • महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड ने सामान्य मोर, कर्नाटक ने दक्षिणी पक्षी पंख और केरल ने मालाबार बैंडेट मोर को राज्य तितली घोषित किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/trichy/winged-wonder-tamil-yeoman-declared-state-butterfly-of-tamil-nadu/articleshow/70016024.cms
https://www.deccanchronicle.com/lifestyle/environment/040719/tamil-yeoman-is-treasure-of-nilgiris.html