तंजानिया में राष्ट्रपति चुनाव

tanzaniya general election

प्रश्न-हाल ही में किस अफ्रीकी देश के चुनावों में जॉन मगुफुली को नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
(a) नाइजीरिया
(b) तंजानिया
(c) इथोपिया
(d) नामीबिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • तंजानिया में हुए राष्ट्रपति चुनावों में सीसीएम पार्टी के उम्मीदवार जॉन मगुफुली ने 58.46% मत प्राप्त करते हुए जीत दर्ज की।
  • श्री मगुफुली ने इन चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री तथा विपक्ष के नेता, एडवर्ड लोवासा को पराजित किया। एडवर्ड लोसावा को कुल 39.97% मत प्राप्त हुए।
  • राष्ट्रपति चुने जाने से पूर्व श्री मगुफुली ने एक इमानदार दलित नेता के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nytimes.com/2015/10/30/world/africa/tanzania-presidential-election-john-magufuli.html?_r=0
http://www.ifes.org/faqs/elections-united-republic-tanzania-2015-national-general-elections
https://en.wikipedia.org/wiki/Tanzanian_general_election,_2015