डॉ. राधा बिनोद बर्मन

Dr. Radha Binod Barman, an Eminent Statistician Nominated as Chairperson of the National Statistical Commission

प्रश्न-हाल ही में किस प्रख्यात सांख्यिकीविद् ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया?
(a) प्रो. राहुल मुखर्जी
(b) डॉ. राजीव मेहता
(c) डॉ. राधा विनोद बर्मन
(d) डॉ. मनोज पांडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2016 को प्रख्यात सांख्यिकीविद् डॉ. राधा बिनोद बर्मन ने ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग’ (NSC) के अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
  • इस आयोग के अन्य अंशकालिक सदस्य प्रो. एस. महेंद्र देव, प्रो. राहुल मुखर्जी, डॉ. राजीव मेहता और डॉ. मनोज पंडा हैं।
  • जबकि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत इस आयोग के पदेन सदस्य हैं।
  • 1 जून, 2005 को भारत सरकार ने सी. रंगराजन आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की स्थापना का आदेश दिया।
  • इसके फलस्वरूप पहली बार 12 जुलाई, 2006 को राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग का गठन किया गया।
  • इस आयोग के अध्यक्ष को सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा जबकि सदस्यों को सरकार के सचिव का दर्जा प्राप्त होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144842
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=51756
http://uniindia.com/dr-radha-binod-barman-appointed-chairperson-of-national-statistical-commission/india/news/470181.html