डॉ. कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार-2019

dr kalam smriti international
प्रश्न-16 सितंबर, 2019 को किसे डॉ. कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) शेख हसीना
(b) डॉ. के. कस्तूरी रंजन
(c) रानिल विक्रमसिंघे
(d) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित डॉ. कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता (Dr. Kalam Smriti International Excellence Award) पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार तनाव, संघर्षों और आतंकवाद से मुक्त एक शांतिपूर्ण और समृद्ध दक्षिण एशिया की संकल्पना के लिए प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृति में वर्ष 2015 में स्थापित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international-people/bangladesh-pm-sheikh-hasina-receives-dr-kalam-smriti-international-excellence