डस्टलिक (Dustlik)-2019

प्रश्न-4-13 नवंबर, 2019 के मध्य किन दो देशों की सेनाओं के मध्य पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक (Dustlik)-2019’ आयोजित होगा।
(a) भारत एवं चीन
(b) भारत एवं ताजिकिस्तान
(c) भारत एवं उज्बेकिस्तान
(d) भारत एवं रूस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4-13 नवंबर, 2019 के मध्य भारत एवं उज्बेकिस्तान की सेनाओं के मध्य पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास’ ‘डस्टलिक (Dustlik) 2019 चिरचिक (Chirchiq) ट्रेनिंग एरिया उज्बेकिस्तान में आयोजित होगा।
  • यह सैन्य अभ्यास पर्वतीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित होगा।
  • भारतीय सेना का 45 सदस्यीय दल अभ्यास में भाग लेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=373960

http://ddnews.gov.in/national/india-uzbekistan-joint-military-exercise-dustlik-2019-begin-tashkent-today