ट्रेन को निजी क्षेत्रो में देने हेतु समिति

प्रश्न-10 अक्टूबर, 2019 को रेलवे बोर्ड ने 50 रेलवे स्टेशनों और 150 ट्रेनों को निजी क्षेत्रों में देने का निर्णय करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है?
(a) अमिताभ कांत
(b) डॉ राजीव कुमार
(c) विनोद कुमार यादव
(d) राजेश रंजन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 10 अक्टूबर, 2019 को रेलवे बोर्ड ने 50 रेलवे स्टेशनों और 150 ट्रेनों को निजी क्षेत्रों में देने का निर्णय करने हेतु एक समिति का गठन किया।
  • नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • समिति के अन्य सदस्यों में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ  इकोनॉमिक अफेयर्स, सचिव, मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स तथा रेलवे के फाइनेंशियल कमिश्नर शामिल होंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/centre-to-form-empowered-group-to-privatise-150-trains-50-railway-stations/articleshow/71519034.cms

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-to-form-empowered-group-to-privatise-150-trains-50-rly-stations-119101000539_1.html