टेरी के चेयरमैन का इस्तीफा

TERI CHAIRMAN RESIGNS

प्रश्न-11 जनवरी, 2019 को किसने टेरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया?
(a) वी.वी. संकीर्तन नायर
(b) अजय माथुर
(c) अशोक चावला
(d) आर.के. पचौरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 जनवरी, 2019 को पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला ने द इनर्जी रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI: The Energy Resources Institute) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।
  • वह फरवरी, 2016 में टेरी के चेयरमैन बने थे।
  • इसके साथ ही उन्होंने एयरसेल मैक्सिस मामलें में उनके खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया।
  • वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/ashok-chawla-resigns-as-teri-chairman/article25977738.ece
https://theworldnews.net/in-news/ashok-chawla-resigns-as-teri-chairman