टूर डी फ्रांस, 2019

Egan Bernal Seals Tour de France 2019
प्रश्न-6-28 जुलाई, 2019 के मध्य संपन्न विश्व की सबसे प्रतिष्ठित साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता टूर डी फ्रांस के 106वें संस्करण का खिताब किसने जीत लिया?
(a) इगन बर्नाल
(b) गेरेंट थॉमस
(c) जुलियन अलफिलिप
(d) मिकेल लांडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • विश्व की सबसे प्रतिष्ठित साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता टूर डी फ्रांस का 106वां संस्करण 6-28 जुलाई, 2019 के मध्य संपन्न हुआ।
  • यह रेस 6 जुलाई, 2019 को ब्रुसेल्स, बेल्जियम से प्रारंभ हुई और 28 जुलाई, 2019 को पेरिस, फ्रांस में समाप्त हुई।
  • इस साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता का खिताब टीम इनियोस के रेसर कोलंबिया के इगन बर्नाल (Egan Bernal) ने जीता।
  • वह इस खिताब को जीतने वाले पहले कोलंबियाई साइकिल रेसर हैं।
  • 22 वर्षीय बर्नाल 110 वर्षों में यह रेस जीतने वाले सबसे युवा राइडर हैं।
  • इस रेस में ब्रिटेन के साइकिल राइडर गेरेंट थॉमस (टीम-इनियोस) दूसरे स्थान पर और नीदरलैंड्स के स्टीवन क्राइज़वाइक (टीम जंबो-वीआईएसएमए) तीसरे स्थान पर रहे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bicycling.com/tour-de-france/a28526702/egan-bernal-vincenzo-nibali-tour-de-france-stage-20/

https://www.letour.fr/en/rankings