टी-10 क्रिकेट लीग, 2018

T10 League 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न टी-10 क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण (2018) का खिताब किसने जीत लिया?
(a) सिंधीज
(b) पंजाबी लीजेंड्स
(c) नॉर्दर्न वॉरियर्स
(d) बंगाल टाइगर्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अमीरात क्रिकेट बार्ड (ECB) द्वारा प्रशासित टी-10 क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण (2018) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में संपन्न। (21 नवंबर- 2 दिसंबर, 2018)
  • 2 दिसंबर को शारजहा क्रिकेटस्टेडियम (शारजाह) में संपन्न फाइनल में नार्दर्न वॉरियर्स ने पख्तून्स (Pakhtoons) को 22 रनों में पराजित कर लीग काखिताब जीत लिया।
  • फाइनल में 61 रन की पारी खेलने वाले रोवमैन पॉवेल (नार्दर्न वॉरियर्स) को ‘प्लेयरऑफ द मैच’ चुना गया।
  • शृंखला में सर्वाधिक 18 विकेट लेने वाले हार्डस विल्जोएम (नॉर्दर्न वॉरियर्स के द. अफ्रीकीखिलाड़ी) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम के कप्तान एवं आइकॉनप्लेयर डैरनसमी (और कोच रॉबिन सिंह (भारत) थे।
  • उपविजेता टीम पख्तूनस के कप्तान एवं आइकॉनप्लेयर शाहिद-अफरीदी (पाकिस्तान) और कोच डीन जोंस (ऑस्ट्रेलिया) थे।

संबंधित लिंक…

http://www.espncricinfo.com/scores/series/18522/season/2018

http://www.espncricinfo.com/series/18522/scorecard/1163334/pakhtoons-vs-northern-warriors-final-t10-league-2018-19