जे. ओम प्रकाश

Veteran director J Om Prakash dies at 93
प्रश्न-7 अगस्त, 2019 को जे. ओम प्रकाश का निधन हो गया। वह किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) राजनीति
(b) उद्योग
(c) फिल्म
(d) कला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 अगस्त, 2019 को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता जे. ओम प्रकाश का 93 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।
  • ओम प्रकाश ने वर्ष 1974 में राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘आप की कसम’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।
  • उनकी प्रमुख फिल्में अपना बना लो (1982), अपनापन (1977), आशा (1980) अर्पण (1983) और आदमी खिलौना है (1993) आदि थीं।
  • उनके द्वारा प्रोड्यूस की कई प्रमुख फिल्में- आयी मिलन की बेला (1964), आस का पंछी (1961), आए दिन बहार के (1966), आंखों-आंखों में और आया सावन झूमके (1969) थीं।
  • उन्होंने 1995-1996 तक फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
  • फिल्म निर्माता के तौर पर अंतिम फिल्म-अफसाना दिलवालों का (2001)।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/veteran-director-j-om-prakash-dies-at-93-119080700585_1.html

http://ddnews.gov.in/entertainment/veteran-director-j-om-prakash-dies-93